(www.arya-tv.com) लखनऊ में वृंदावन योजना सेक्टर-19 में प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार गौतम की हत्या करने वाले बाइक सवार बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं। फुटेज में दिखाई दे रहा कि गोली मारने से पहले बदमाश बाइक से रेकी करता है। 30 CCTV कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने रूट चार्ट बनाया है। दो पूर्व कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है। हालांकि हमला कर भाग रहे बदमाशों की बाइक तो दिखी है, लेकिन नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है।
हत्यारोपियों का पुलिस ने बनाया रूट चार्ट, तलाश शुरू
मृतक अमित के साथ पूर्व में काम करने वाले दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि उनका अमित से पहले लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसके साथ ही घटना में घायल अतुल से भी पूछताछ की। जिसके आधार अमित से जुड़े लोगों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या के आरोपियों का रूट चार्ट तैयार किया है। जिसे 30 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बनाया गया है। जिसमें बदमाश किधर से आए और किधर घटना को अंजाम देकर फरार हुए है।
अमित से विवाद करने वालों की तलाश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमित के दफ्तर में सोमवार शाम को कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसके साथ ही उसकी एक प्रॉपर्टी पर काम करने से कुछ लोग रोक रहे थे। वहीं उसकी ससुराल से मिली प्रॉपर्टी को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा था। पुलिस इन सभी प्रॉपर्टी का के विषय में जानकारी जुटा रही है, क्योंकि अभी तक की जांच में हत्या की वजह प्रॉपर्टी को लेकर ही सामने आ रही है।
पुलिस सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार
सोमवार रात साढ़े सात बजे ऑफिस बंद कर घर जाते वक्त अमित को बाइक सवार बदमाश ने गोली मार दी थी। इसमें अमित की मौत हो गई थी और साथी अतुल के गर्दन को छूते हुए गोली निकल गई थी।
मंगलवार को शव के पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस सुरक्षा में अमित का अंतिम संस्कार निगोहां में कर दिया गया।