(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख के स्कूल की वैन पर बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे वैन में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई. बदमाश 1 किलोमीटर तक वैन का पीछा करते रहे. ड्राइवर ने बामुश्किल अपनी जान बचाकर स्कूल पहुंचा। घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुंची पुलिस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने में जुटी है.
दरअसल, मामला अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल की वैन पर फायरिंग कर दी. वैन चालक मोंटी ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन बच्चों और वैन ड्राइवर दहशत में हैं.
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और बस को थाने ले जाया गया. इस मामले में गजरौला थाना पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बीजेपी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.