बिजनौर।(www.arya-tv.com) गुलदार की दहशत ने जिले के वाशिदों की नींद उड़ा रखी है। रविवार को मंडावर में खेत में काम कर रहे किसान पर हमला करके घायल कर दिया था जबकि नांगलसोती क्षेत्र के ग्राम पूंडरी कलां में शनिवार रात गुलदार एक घर में घुस आया था। सोमवार की सुबह नांगलसोती के मायापुरी निवासी किसान लाल सिंह के खेत पर ठेकेदार अनिल का परिवार गन्ना छीलने गया था।
बताया गया जब चार लोग खेत पर पहुंचे तो उन्होंने गुलदार का जोड़ा करीब से देखा। गुलदार की गुर्राहट सुन परिवार के लोग पिछले पैर बापस लोट आये। परिवार ने सूचना किसान को दी। सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे बताया। इन दिनों जिलें के कई गांवों में गुलदार का आतंक है। पिछले दस दिनों में गुलदार चार लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। कई को घायल कर चुका है। पग चिन्ह मिलने व कैमरे में कैद होने के बाद भी वन विभाग ने अभी तक गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया है।
लोग दहशत में हैं और अकेले खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं। बच्चों को घरों में कैद कर दिया है। नांगलसोती क्षेत्र के ग्राम पूंडरी कलां में शनिवार रात गुलदार एक घर में घुस गया। शोर मचने पर भागा। दो अन्य स्थानों पर भी घुसने का प्रयास किया लेकिन शोर मचने पर भाग निकला। एक किसान को खेत में घायल कर दिया। खेत में ही गुलदार के शावक मिलने से दहशत और बढ़ गई है। लोग मौत के साये में रात गुजारने को विवश हैं।
