यूपी के बिजनौर में कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी मांग रहे बिरयानी

# ## Agra Zone Bareilly Zone Gorakhpur Zone Kanpur Zone Lucknow Meerut Zone National Prayagraj Zone UP Varanasi Zone

लखनऊ। यूपी के बिजनौर में तब्लीगी जमात के मरीजों की बदतमीजी सामने आई है। जमाती खाने में बिरयानी मांग रहे हैं।

यूपी में 66 करोड़ मास्क बांटे जाएंगे। यूपी में कोरोना के अब तक 200 मामले सामने आ चुके हैं।  इसमे 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

लखनऊ में सामूहिक नमाज़ पढ़ने पर 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

देश की बात करें तो कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़कर 2300 के पार हो गए हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 76 पहुंच चुकी है।