बन्थरा,लखनऊ। गुरूवार को राजधानी के विधुत वितरण खंड सेस प्रथम के अन्तर्गत बनी उपकेंद्र से पोषित हरौनी फिडर की विधुत सप्लाई लगभग सुबह पांच बजे से बंद हुई जो शाम छ बजे तक नहीं चालू हो सकी जिसके चलते उपभोक्ता में काफी रोष व्यक्त है हरौनी निवासी शीतला बख्श सिंह चौहान व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन ने बताया बिजली कटौती इन दिनों काफी ज्यादा हो रही लाइन काफी पुरानी है जिसके चलते तार भी काफी जर्जर है जो हल्के आंधी पानी में टूट जाते हैं और घंटों लाइन बंद हो जाती है।
इसके अलावा माखन सिंह ने बताया कि बनी उपकेंद्र का फोन भी नहीं रिसीव नहीं होता वही लगभग 12 घंटे बिजली बंद होने के कारण लोगों के घरों में पानी की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है साथ ही अन्य व्यवसाय भी ठप पड़े हैं!