तेज आंधी व पानी से पावर हाउस खुर्रमपुर की बिजली सप्लाई ठप

Lucknow

बन्थरा, लखनऊ । सरोजनीनगर इलाक़े में मंगलवार की दोपहर तेज आंधी व पानी से विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के पावर हाउस खुरूमपुर की विधुत सप्लाई ठप हो गई ।जबकि इसके पहले आई आंधी व पानी गिरने के दौरान भी करीब अठारह घंटे तक आपूर्ति ठप रही थी ।जिसकी शिकायत आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव राहुल तिवारी ने बिजली मंत्री से ट्वीट कर की थी जिस पर बिजली मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सख्त कर बिजली करीब पांच घंटे बाद आपूर्ति चालू हो सकी थी ।

बावजूद इसके भी मंगलवार को फिर मानसून में आए परिवर्तन के बाद तेज आंधी व पानी अचानक गिरने लगा ।इससे पावर हाउस खुररमपुर के अंतर्गत आने वाले नारायण पुर फीडर की लाइन के दस बिजली के खंभे नारायणपुर में ,नानामऊ गोंडौली में एक , चाकौली गांव में तीन खंभे ,लोन हा गांव में दो खंभे व ई ट गांव में तीन खंभे गिर गए है ।

उससे दोपहर से अब तक बिजली आपूर्ति बंद हो गई यह जानकारी खुरूमपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता चन्द्रेश कुमार ने दी।अब यह बिजली आपूर्ति कब तक चालू हो पाएगी यह कुछ कहा नहीं जा सकता है । फिरभी यहां पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात ।

यही नहीं बिजली वितरण खंड के सेस प्रथम के बनी उपकेंद्र से पोषित हरौनी फीडर में कई जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई है ।जिसके चलते सहिजन पुर , तेरवा ,पुरही ,दराबनगर ,बरकोता ,सादुल्ला नगर , हरौनी ,रहिमनगर पडिया ना ,लतीफनगर ,के अलावा लों नहा , चकैली ,अंदपुर उमराव ,सहित कई दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है उपभोक्ताओ का कहना है कि क्षेत्र में डेढ़ दर्जन बिजली खंभे तेज आंधी के दौरान धराशाई हो गए है अब बिजली विभाग अधिकारी व कर्मचारी कितने कार्य करने में उतावले है कि वह कितने समय में खंभे लगाकर आपूर्ति चालू कर सकेंगे ।यह बिजली विभाग कर्मचारियों सजगता पर है ।