Bihar Election Result LIVE: एनडीए निकली आगे, महागठबंधन के क्या है हाल, तेजस्वी एक बार फिर 100 के पार

# ## National

बिहार चुनाव के ताज का सहरा किस पर यह कहना मुश्किल है पर चुनावी नतीजों को देखें तों आंटे आगें पीछे होते नजर आ रहे है, अभी के रूझानों की बात करे तो एनडीए 129 सीटों पर आगे है और महागठबंधन 100 सीटों पर आगे वहीं तेजस्वी को एक बार फिर 100 का आकड़ा पार करते नजर आ जरें है, नतीजा बड़ा दिलचस्प होता जा रहां है अब देखना है कि अन्त में चुनावी सहरा किस पर बंधता है, आंटों में उतार चढ़ाओं जारी है।

बिहार चुनाव के नतीजों में लगातार उतार चड़ाओं देखनें को मिल रहां है, अभी के चुछ रूझानों की बात करें तो एनडीए के 127 और महागठबंधन 103 सीटों पर आगे है, चिराग पासवान की एलजेपी 6 और अन्य सात सीटों पर आगे हैं बीजेपी 71, आरजेडी 72, जेडीयू 50, कांग्रेस 21, लेफ्ट 11, वीआईपी 5 और हम एक सीट पर आगे है,