कर्पूरी ठाकुर के गांव से पीएम मोदी शुरू करेंगे बिहार का चुनावी अभियान

# ## National

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की शुरूआत जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव से करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन को प्रचंड जीत मिलने जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला चुनावी दौरा है। प्रधानमंत्री ने बिहार के चुनावी दौरे पर जाने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, “भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को सादर नमन! आज समस्तीपुर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। फिर दोपहर करीब 12:15 बजे वहां के अपने परिवारजनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद लगभग दो बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। बिहार की जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन को प्रचंड जीत मिलने जा रही है।”