पटना: बिहार की राजधानी पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रव हुआ है। पटना विश्वविद्यालय के छात्रों और कुछ बाहरी उपद्रवियों के बीच में झड़प हो गई। ये पूरा मामला पीरबहोर के लाल बाग इलाके का है जहां सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान ये हिंसा भड़की थी। झड़प में फायरिंग और बमबाजी की भी बात सामने आई है। उपद्रवियों ने एक गाड़ी को भी फूंक दिया है।
इस हिंसा में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें पीएमसीएच म भर्ती कराया गया है। पीरबहोर के ASI मनोज कुमार के भी घायल होने की खबर है, हालांकि पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। हंगामे के बाद से ही पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है।