Bigg Boss OTT 3 First Nomination: वड़ा पाव गर्ल, सना सुल्तान या लव, कौन होगा नॉमिनेट?

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बिग बॉस ओटीटी 3 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है और इसी के साथ शो में होने वाले पहले नॉमिनेशन को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। जी हां, लोगों के मन में सवाल है कि आखिर बिग बॉस ओटीटी 3 में पहला नॉमिनेशन किसका होगा? सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें किस तरह से पहला नॉमिनेशन होगा ये भी दिखाया गया है। आइए आपको बताते हैं कि शो के पहले हफ्ते में किसका होगा पहला नॉमिनेशन?

कैसे होगा नॉमिनेशन?

दरअसल, शो की लाइव फीड में दिखाया गया है कि रियलिटी शो में पहले नॉमिशनेशन का माहौल बन गया है। सामने आए टास्क के अनुसार, हर एक कंटेस्टेंट को उन दो लोगों की तस्वीरें हटाने के लिए कहा गया था जिन्हें वह नॉमिनेट करना चाहते हैं। वहीं, अगर इस नॉमिनेशन की बात करें तो ये एक पर्सनल नॉमिनेशन था और कंटेस्टेंट्स को इसके लिए एक-दूसरे संग बात करने के लिए भी मना किया गया था। इसी के साथ चर्चा बढ़ गई है कि आखिर पहला नॉमिनेशन किसका हो सकता है।

किस-किस पर लटकी तलवार?

ये तो सभी जानते हैं कि इस समय शो में जो सबसे हाईलाइट सना मकबूल, साई केतन राव, चंद्रिका दीक्षित उर्फ ​​वड़ा पाव गर्ल, विशाल पांडे, अरमान मलिक और उनकी पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक तक खतरे के दायरे में है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किस प्रतियोगी का सफर पहले हफ्ते में ही खत्म हो जाएगा या फिर मेकर्स एक और ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं?

क्या कहती है Live Feed?

हालांकि पहले नॉमिनेशन के लिए जिनके नाम सामने आ रहे हैं उनमें लव कटारिया, विशाल पांडेय, शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल), दीपक चौरसिया। बता दें कि ये ऑफिशियल जानकारी नहीं है क्योंकि लाइव फीड के दौरान ये नाम सामने आए हैं। नॉमिनेशन टास्क में देखने को मिल जाएगा कि आखिर पहला नॉमिनेशन किसका होगा?

बिग बॉस ओटीटी 3 में मौजूदा स्थिति

कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करें तो इस टाइम सना मकबूल जांच के दायरे में हैं। जी हां, जो जानकारी सामने आई है उसके हिसाब से उन्हें ‘बाहरवाले’ के पद से हटाए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। बिग बॉस ओटीटी 3 में हुए बदलाव और शो के ट्विस्ट उसे और भी दिलचस्प बना रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि वोटिंग रिजल्ट क्या कहते हैं?