(www.arya-tv.com) ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ रहे हैं। शो में ओरी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। ओरी के साथ शो में सलमान खान काफी दिलचस्प बातचीत करते नजर आए। इस दौरान अभिनेता ने ओरी से उनके प्रोफेशन के बारे में भी पूछ लिया कि वे पैसा कहां से कमाते हैं। सलमान के सवाल का ओरी ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर खुद सलमान भी हैरान रह गए।
सलमान ने पूछा था सवाल
बता दें कि ओरी अक्सर सेलेब्स की पार्टी में शिरकत करते नजर आते हैं। सितारों के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। बिग बॉस में सलमान ने ओरी से पूछा कि पार्टी में जाने के अलावा ओरी क्या करते हैं? इस पर ओरी ने बताया कि वे सेलेब्स के साथ फोटो खींचने के 20 से 30 लाख रुपये लेते हैं। ओरी का जवाब सुनकर सलमान भी चौंक गए और कहने लगे, ‘कुछ सीख सलमान, दुनिया कहां से कहां पहुच गई’।
ओरी ने उठाया सच्चाई से पर्दा
हालांकि, हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान जब ओरी से इस बारे में पूछा गया कि क्या वे सेल्फी के जरिए वाकई इतनी रकम कमा लेते हैं? इस पर ओरी ने जवाब दिया, ‘सेल्फी को लेकर मैंने जो बयान दिया, वह मुझे पसंद आया। हालांकि, यह अतिशियोक्ति है और जिस तरह यह वायरल हो रहा है और खबरों में छा गया है, वह मुझे काफी पसंद आ रहा है।
जताई दिली ख्वाहिश
ओरी ने कहा कि अगर सच में उन्होंने पिक्चर्स के जरिए इतना पैसा कमाया होता तो वे किसी आयलैंड पर होते। ओरी ने आगे कहा, ‘मैं प्रति सेल्फी इतना पैसा कमाना चाहता हूं।’ ओरी का कहना है, ‘काश मैं प्रति सेल्फी इतना पैसा कमा पाता कि आप मुझे एक द्वीप पर आलीशान अंदाज में जिंदगी गुजारते देख सकें। फिर आप मुझे मुंबई में इस कदर मेहनत और काम करते हुए नहीं देखते। मैं आज जैसी जिंदगी जी रहा हूं, उससे बेहतर जी रहा होता। अगर मुझे सेल्फी के 20 से 30 लाख रुपये मिल रहे होते तो मैं बेहद लकी होता’।