(www.arya-tv.com) बिग बॉस 17 के फिनाले की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है. जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है कंटेस्टेंट के बीच का कॉम्पटीशन भी तगड़ा होता जा रहा है. इस हफ्ते हुए टास्क में मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी ने फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, आयशा खान और ईशा मालवीय घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए. नॉमिनेशन के बाद से ही ईशा मालवीय खुन्नस में नजर आ रही हैं. टास्क हारने के बाद अंकिता, विक्की और ईशा की मुनव्वर और मन्नारा से जमकर लड़ाई हुई. अब ईशा अपने एक्स बॉयफ्रेंड और को-कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार से भी भिड़ गई हैं.
शो के हालिया एपिसोड में ईशा मालवीय अपने तेवर दिखाती नजर आईं. इस दौरान वह अभिषेक कुमार संग फिजिकल फाइट में इंगेज होती भी दिखीं, जिसे लेकर घर में हंगामा मचा हुआ है. बिग बॉस 17 में इस हफ्ते ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और आयशा खान बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. नॉमिनेशन के चलते ये कंटेस्टेंट काफी चिढ़े भी दिखे.
नॉमिनेशन के बाद से ही ईशा मालवीय बार-बार अपना आपा खोती नजर आ रही हैं. समर्थ के जाने के बाद ईशा लगातार अभिषेक कुमार से पंगे ले रही हैं. हाल ही में एक बार फिर अभिषेक-ईशा के बीच कहा-सुनी हुई, जिसमें ईशा ने अभिषेक को धक्का भी मार दिया. अपनी हार के चलते ईशा इस कदर भड़क गईं कि उन्होंने मन्नारा से तो बदतमीजी की ही, अभिषेक संग भी फिजिकल होने लगीं. लेकिन, इस पर अभिषेक ने खुद को कंट्रोल करने की कोशिश की और कहा- ‘तुझे मैं टनल तक छोड़कर आऊंगा.’बता दें, बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. इसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. पिछले टास्क में अंकिता-विक्की, ईशा और आयशा खान को हराते हुए मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह फाइनल कर चुके हैं. अब देखना ये होगा कि आखिर नॉमिनेटेड सदस्यों में से वो कौन सा सदस्य होगा, जो टॉप 5 में अपनी जगह बनाता है.