Bigg Boss 13: विंदु दारा सिंह के भद्दे कमेंट पर पहली बार, पिता रियाज ने कही ये बात

Fashion/ Entertainment

बिग बॉस 13 में इस बार के वीकेंड के वार में कुछ खास मेहमान आए थे । इसमें विंदु दारा सिंह, करण सिंह ग्रोवर और गौतम गुलाटी शामिल थे । विंदु ने इस सीजन को पूरी तरह से फॉलो किया है । साथ ही वो अक्सर सिद्धार्थ के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आए हैं । घर में आने के बाद उन्होंने सिद्धार्थ की खूब तारीफ की, वहीं आसिम रियाज को जमकर बातें सुनाई थीं ।
विंदु की कुछ बातें तो दिखाई गईं लेकिन कुछ नहीं भी दिखाई । इस पर पहली बार आसिम के पिता रियाज अहमद चौधरी का बयान आया है । रियाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी । उन्होंने कहा, ‘जब कोई मेहमान घर में जाते हैं तो कंटेस्टेंट का हौसाला बढ़ाते हैं और उन्हें कुछ चीजें समझाते हैं ।’
‘लेकिन जब विंदु दारा सिंह पहुंचे तो उन्होंने डबलक्रॉस गेम के लिए पारस की तारीफ की । रश्मि देसाई को नीचा दिखाने के लिए सिद्धार्थ को सलाम किया । वहीं आसिम के लिए भद्दे शब्दों का उपयोग किया । कलर्स चैनल ने विंदु की इन बकवास बातों को नहीं दिखाया ।’ चैनल के फुटेज ना दिखाने पर आसिम के पिता ने उनका शुक्रिया भी अदा किया ।
बता दें कि विंदु दारा सिंह बिग बॉस सीजन 3 के विनर रह चुके हैं । रियाज के अलावा आसिम के भाई उमर ने भी चैनल को धन्यवाद कहा है । इससे पहले कई बार टि्वटर पर उमर और विंदु को बहस करते भी देखा गया है । कुछ दिन पहले विंदु ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘जब सिद्धार्थ बिग बॉस 13 जीतकर आएगा तो जुहू में उसके साथ पार्टी करूंगा ।’

इसके बाद करणवीर बोहरा ने विंदु के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था, ‘अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है । क्योंकि बिग बॉस 13 कभी भी पलट सकता है ।’ इसके बाद उमर ने भी ट्वीट कर लिखा था, ‘सही कहा करणवीर बोहरा, आप कभी नहीं बता सकते कि विनर कौन होगा ।’