बिग बॉस 13 में अभी तक दर्शकों ने पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की सिर्फ दोस्ती देखी थी लेकिन अब लोगों का इनका प्यार भी देखने को मिलेगा । जी हां, पारस और माहिरा ने एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया है । बुधवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में दोनों की केमिस्ट्री नजर आई। पारस ने माहिरा को आधी रात को कई बार किस भी किया । 
माहिरा और पारस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वहीं घर के बाहर पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ये सब देखकर हैरान हैं। पारस और माहिरा की लव स्टोरी शुरू होते देख उन्होंने इंडिया फोरम वेब साइट से बात की। अपने इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा कि पारस को देखकर लग रहा है हमारा तीन साल का रिश्ता टूट गया है ।
वो कहती हैं, ‘पारस जिस तरह से घर में दिख रहे हैं उससे मुझे हमारे तीन साल के रिश्ते पर शक हो रहा है । मुझे समझ नहीं आ रहा कि पारस जो बिग बॉस के घर में तीन महीने से कर रहे हैं वो सच है या मेरे साथ उनका तीन साल पुराना रिश्ता सच है । मैं बस अब उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रही हूं ।’
‘मुझे लगता है कि मैंने उसे जो माहिरा के साथ दोस्ती करने की सलाह दी थी, वो मुझ पर ही भारी पड़ गई है । लेकिन मैं उससे बात किए बिना किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती हूं ।’ बता दें कि इससे पहले पारस ने आकांक्षा के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाने को लेकर सफाई दी थी ।
पारस ने अरहान से कहा था, ‘तुम्हें पता है कि मैंने ये टैटू क्यों बनवाया । वाे हमेशा मुझसे अपने प्यार को साबित करने के लिए कहती रहती थी इसलिए मैंने बनवा लिया और कहा कि अब तू शांत हो जा । मैंने ये टैटू ऐसे बनवाया है कि अगर यहां कल को कुछ और बनवाना पड़े तो बनवा सकूं ।’
