Bigg Boss 13: मधुरिमा ने विशाल को पीट-पीटकर तोड़ा फ्राईपैन

Fashion/ Entertainment

बिग बॉस 13 में सभी कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक हैं । सभी टॉप 5 में जगह पाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं । इसमें विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली भी पीछे नहीं हैं । दोनों अपने झगड़े और प्यार से दर्शकों को एंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं । हालांकि इस एक महीने में दोनों के बीच प्यार कम और झगड़ा ज्यादा देखने को मिला है । हाल ही में फिर से ये कपल इतनी बुरी तरह लड़ेगा कि बाकी सदस्य भी डर जाएंगे।

एक प्रोमो सामने आया है । इसमें मधुरिमा और विशाल बुरी तरह लड़ते दिख रहे हैं । वीडियो में मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह को कहती हैं, जाकर शक्ल देख अपनी बहन जी । विशाल कहते हैं आ गई अपनी औकात पर । इसके बाद विशाल मधु पर पानी फेंकते हैं और मधु भी विशाल पर पानी फेंकती हैं । पानी उनके माइक और कैमरे पर भी पड़ता है, जिसके लिए बिग बॉस को चेतावनी देनी पड़ती है ।

विशाल, मधु के पास जाते हैं और उन्हें कुछ बोल देते हैं । इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू होता है । झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक-दूसरे पर पानी फेंकना शुरू कर देते हैं । विशाल, मधुरिमा की रजाई पर पानी डाल देते हैं । मधु भी किचन में खड़े होकर विशाल पर पानी फेंकती हैं ।

तब बिग बॉस बीच में दखल करते हुए कहते हैं कि माइक और कैमरे पर पानी जा रहा है। आप लोगों को कौन सी बात समझ नहीं आ रही । मधु और विशाल यहां भी नहीं रुकते हैं । मधु फ्राई पैन लेकर विशाल को इतना पीटती हैं कि फाई पैन टूट जाता है । दोनों का इस तरह झगड़ा देख घरवाले भी परेशान हो जाते हैं ।

वहीं विशाल घर से बाहर जाने की मांग करते हैं । वो बिग बॉस की एक भी बात नहीं सुनते । रश्मि, विशाल को समझाते-समझाते रोने लगती हैं । आसिम भी समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन विशाल किसी की बात नहीं सुनते । बिग बॉस ये हरकत करने पर दोनों को कड़ी सुनाएंगे । बता दें कि दोनों के बीच झगड़ा तब बढ़ता है जब आरती, मधुरिमा के सामने शहनाज से कहती हैं कि विशाल को कुछ मिला नहीं तो बेमतलब में इसको चिढ़ा कर चला गया, ताकि झगड़ा करे । बैटरी इसको नहीं दिया और निकल गया । इसके बाद शहनाज कहती हैं कि छोटी चीजों पर कभी रिएक्ट मत करना । जब इन चीजों पर प्रतिक्रिया नहीं देगी तो इसको अंदर से डर लगेगा ।