‘बिग बॉस 13’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसी का नतीजा रहा कि मेकर्स ने इसे डेढ़ महीने और बढ़ाने का फैसला किया। इस सीजन पर नजर डालें तो अभी तक कई ऐसे ट्विस्ट देखने को मिले जो बिग बॉस के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। अब एक बार फिर से बिग बॉस ना केवल दर्शकों को बल्कि घरवालों को भी चौंकाने वाले हैं।
पिछले दिनों शो में फैमिली वीक हुआ जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने पहुंचे। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एक बार फिर से फैमिली वीक होगा। खास बात ये है कि इस बार घरवाले शो में कुछ समय बिताएंगे। निश्चित रूप से कंटेस्टेंट अपने घरवालों को देखकर काफी खुश होंगे वहीं दर्शकों के लिए भी ये काफी रोचक होगा। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस दिन कंटेस्टेंट के घरवाले शो में एंट्री करेंगे।
ट्विटर हैंडल द खबरी के मुताबिक, कंटेस्टेंट के घरवाले 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक शो में रहेंगे। यही नहीं वो टास्क में भी हिस्सा लेंगे। जिन्हें कंटेस्टेंट के साथ जोड़ियों में बनाया जाएगा। अब देखना होगा कि टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच तो लड़ाई झगड़े होते ही रहते हैं, क्या उनके घरवालेे भी एक दूसरे से उलझते हुए दिखेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला, शहनाज गिल के भाई शहबाज, आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह, शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी, माहिरा शर्मा के भाई आकाश, विशाल के भाई कुणाल और आसिम रियाज के भाई उमर या हिमांशी खुराना घर में एंट्री ले सकते हैं।
इसके अलावा मशहूर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी घर में एंट्री कर सकते हैं। रोहित की एंट्री का कनेक्शन ‘टिकट टू फिनाले’ से जुड़ा हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो जो भी इस टास्क को जीतेगा वो सीधा टॉप 5 में पहुंच जाएगा। यानी कि उसे किसी और पड़ाव को पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ‘टिकट टू फिनाले’ की तैयारियों में जुट गए हैं। ‘टिकट टू फिनाले’ ‘बिग बॉस’ के हर सीजन में होता है। इस बार ‘बिग बॉस’ का फिनाले 15 फरवरी को है।
	