Bigg Boss 13: फिनाले से दो दिन पहले रश्मि ने सिद्धार्थ को लेकर किया बड़ा खुलासा

Fashion/ Entertainment

‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के बीच कड़वाहट की वजह का खुलासा हो गया है। ये खुलासा फिनाले से ठीक पहले इन दोनों सितारों ने घरवालों के सामने किया। खास बात है कि इन दोनों के बीच के झगड़े की वजह के खुलासे के बाद रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला को एक ऐसी बात बताई जिसे जानकर खुद सिद्धार्थ को भी यकीन नहीं हुआ।

‘बिग बॉस’ के घर में एक मशहूर शख्सियत आए थे। ये बारी-बारी से सभी घरवालों को कठघरे में लाए और सवाल पूछे। इस दौरान सिद्धार्थ और रश्मि भी कठघरे में आए। जब सिद्धार्थ से रश्मि के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-‘सर, बात उठी है तो मैं अब आपको बता ही देता हूं। मैं रश्मि को पहले बहुत ज्यादा पसंद करता था।’
सिद्धार्थ ने आगे कहा- ‘सेट पर एक बार इसने कुछ ऐसा कर दिया जिससे चीजें खराब हो गईं। एक बार इसने शो के दौरान इंटरव्यू दिया जो छपा था इसमें इसने कहा था कि मुझे इन चीजों से ज्यादा परेशानी होती हैं। जो इसने वजह बताई थी उसमें से दस में से नौ चीजें तो ये खुद करती थी। प्रोडक्शन के लोगों ने कहा ये तो तुम नहीं यही करती है। इसके बाद से चीजें खराब होने लगी। रश्मि कितना झूठ बोल सकती है। इस बात से साफ होता है।’
जैसे ही ये शख्स घर के बाहर गए तो रश्मि ने सिद्धार्थ के सामने अपनी बात रखी। रश्मि ने सिद्धार्थ से कहा कि ‘मैंने तुम्हारे खिलाफ आज तक कोई भी आर्टिकल नहीं छपवाया है। ये ऑर्टिकल किसने छपवाया है मुझे उसका नाम पता है लेकिन नहीं बता सकती अभी। शो के खत्म होने के बाद बता दूंगी।’ इसके बाद सिद्धार्थ ने कहा-‘ऐसा कोई क्यों करेगा?’ जवाब में रश्मि ने कहा- ‘ये सब प्रोडक्शन के लोगों ने किया है। उन्होंने ने ही ये ऑर्टिकल छपवाया और मुझ पर डाल दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि तुम उनकी बात सुनते थे, मैं नहीं।’
रश्मि की इन बातों पर सिद्धार्थ को यकीन नहीं आया। इसके बाद रश्मि ने कहा- ‘एक और ऑर्टिकल छपने वाला था। मुझे जैसे ही पता चला तो मैंने रुकवाया। ये तब हुआ था जब हम लोग लोनावला गए थे।’ फिलहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि शो के बाद रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती होती है या फिर इसी तरह दोनों की नोकझोंक चलती रहेगी।