छत्तीसगढ़ में बड़ी स्ट्राइक, पुलिस ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया, एक जवान शहीद

# ## International

www.aryatv.com/ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ जारी है। नारायणपुर जिले के माड़ इलाके में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन के बल शामिल हैं और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

अबूझमाड़ में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक कुल 8 नक्सली मारे गए हैं और ड्यूटी के दौरान एक जवान की मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में विस्फोट की अलग-अलग घटनाएं भी सामने आई हैं जिसमें सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए हैं। बस्तर में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए जबकि बीजापुर में प्रेशर बम ब्लास्ट होने से सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया है।