(Arya news: Lucknow) Reporter:roshni yadav
बैंकों में भर्ती के लिए युवाओं को बड़ा मौका मिलने जा रहा है। इसके साथ नए शर्ते लागु किये गये है अगस्त से अक्तूबर के बीच लगातार परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इस बार भर्ती परीक्षाओं में बड़ा बदलाव भी किया गया है। अब हर खंड को अलग-अलग निर्धारित समय में हल करना होगा। यानी, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन जैसे खंडों को जल्दी हल करके बचे समय का उपयोग दूसरे विषयों के लिए नहीं कर पाएंगे। यह बदलाव प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में किया गया है।