साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस का बड़ा ऑपरेशन… जानिये पूरा मामला

# ## UP

(www.arya-tv.com)   उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने साइबर ठगों पर बड़ी कारवाई की है. यहां साइबर ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में करीब 6 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. साथ ही दो आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन भी हुआ है

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मथुरा के गोवर्धन इलाके का है. यहां पुलिस ने साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ एक सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद पुलिस को गोवर्धन इलाके के दोसेरेस में दो साइबर ठगों के छिपे होने की जानकारी मिली. पुलिस सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.जिस​के बाद पूरे गोवर्धन इलाके में हड़कंप मच गया

इसके बाद पुलिस ने जिला अधिकारी के निर्देश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसी के साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों की 6 करोड़ की संपत्ति भी जब्त कर ली है. पुलिस के अनुसार, ठगों की पहचान वारिस और उसके साथी आरिफ के रूप में हुई है, ये दोनों गोवर्धन इलाके के दोसेरेस में छिपे हुए थे

कार्रवाई से साइबर अपराधियों में मचा हड़कंप

जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है. इस पूरे मामले को लेकर गोवर्धन पुलिस थाना क्षेत्र के सीओ ओमवीर सिंह का कहना है कि साइबर ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों की 6 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन भी हुआ है.