सहकारी क्षेत्र में सरकारी नौकारी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर, 30 पदों पर करें आवेदशन

Education

(www.arya-tv.com) सहकारी क्षेत्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

निगम द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.1/2021) के अनुसार विभिन्न विभागों में उप-निदेशक, सहायक निदेशक, प्रोग्राम अधिकारी, वरिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायक के कुल 30 पदों पर भर्ती की जानी है।

एनसीडीसी ने विज्ञापन के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार निगम की ऑफिशियल वेबसाइट, ncdc.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एनसीडीसी द्वारा जारी अपडेट के अनुसार उम्मीदवारों को आवेदन से पूर्व भर्ती विज्ञापन के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर दिये गये आवेदन संबंधी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

आवेदन की प्रक्रिया 13 मार्च को शुरू हुई थी और उम्मीदवार 12 अप्रैल 2021 की शाम 5 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें निगम द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान भी 12 अप्रैल की शाम 5 बजे तक ही करना होगा।