रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा खुलासा:”मेरे पास कई लोगों के पार्टी में शामिल होने के ऑफर आए

# ## UP

(www.arya-tv.com) गांधी परिवार के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में उतरने और मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

वाड्रा ने कहा कि राजनीतिक परिवार से जुड़े होने के कारण मुझे परेशान किया जा रहा है। राजनीति में न होने के बावजूद मैं सियासी लड़ाई लड़ रहा हूं।

उन्होंने कहा, ”मेरे पास कई लोगों के पार्टी में शामिल होने के ऑफर आए हैं। एक बड़े नेता ने कहा कि अगर मैं उनकी पार्टी में शामिल हाेता हूं तो वो मेरे ऊपर चल रहा केस खत्म करा सकते हैं। यहां तक ED और जांच एजेंसियों से भी छुटकारा दिला देंगे।”

मेरे पास कई जगह से लोग आते हैं, मुरादाबाद से लोग आते हैं। कहते हैं- आप मेहनती हो। कोविड के समय काम किया। कई मुद्दों पर मैं बोलता हूं। लोगों को दिखता है कि बीजेपी ने जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया। एजेंसियों का दुरुपयोग करके मुझे मुश्किलों में डालने की कोशिश की। मेरे बिजनेस को जरिया बनाकर मुझे परेशान किया। इसलिए लोगों को लगता है कि अगर मैं संसद में रहूंगा तो मैं अपनी बात रख पाऊंगा और सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।

मुझे लगता है कि मैं अपने दफ्तर में बैठकर बहुत सी राजनीतिक चीजों का जवाब नहीं दे पाऊंगा। मुझे भी राजनीति में उतरना चाहिए। लेकिन, मेरा परिवार और पार्टी जब चाहेगी या हां बोलेगी, तब मैं चुनाव लड़ूंगा। मुझे हमेशा लगा है कि संसद में पहली जगह प्रियंका की है। पहले उसे जाना चाहिए। प्रियंका ने बहुत मेहनत की है। उन्हें संसद में होना चाहिए। प्रियंका के बाद ही मैं राजनीति में कदम रखना चाहता हूं।

मैं अन्य पार्टियों के लोगों से भी मिलता हूं। उनको लगता है कि मैं राजनीतिक तरीके से बात रखता हूं। वो लोग मजाक में कहते हैं कि आप हमारी पार्टी से आ जाओ। मुझे किसी ने ये भी बोला कि आप हमारी पार्टी में आ जाओ, जो भी आपकी मुश्किलें हैं, वह हट जाएंगी। लेकिन, मैं कभी दूसरी पार्टी में जाने की सोच भी नहीं सकता। मैं इस परिवार का सदस्य हूं। सभी से मैंने बहुत कुछ सीखा है। पार्टी और परिवार चाहेगा, तभी राजनीति में कदम रखूंगा।