- बैंक ऑफ बड़ौदा, जेएम फाइनेंशियल होम लोन्स ने घर खरीदने वालों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु सह-वित्तपोषण के लिए करार की घोषणा की
(www.arya-tv.com) भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने जेएम फाइनेंशियल होम लोन्स लिमिटेड (‘‘जेएमएफएचएल’’) के साथ महत्वपूर्ण को-लेंडिंग (साथ मिलकर ऋण प्रदान करने) करार किया। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड के हाउसिंग फाइनेंस अनुषंगी, जेएमएफएचएल के साथ हुए इस करार का उद्देश्य घर खरीदने वालों को रिटेल लोन उपलब्ध कराना है। इस सहयोग के जरिए, बैंक ऑफ बड़ौदा और जेएमएचएफएल दोनों ही संगठनों की दक्षता का उपयोग कर ऋण उपलब्ध कराने हेतु एक प्रभावशाली माॅडल तैयार किया जायेगा, ताकि रिटेल होम लोन ग्राहकों को आसानीपूर्वक लोन उपलब्ध कराया जा सके।
इस साझेदारी के बारे में बताते हुए, बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक, श्री विक्रमादित्य सिंह खीची ने कहा, ‘‘रिटेल होम लोन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। बैंक ऑफबड़ौदा और जैसे विशाल संगठन और जेएम फाइनेंशियल होम लोन्स जैसी प्रमुख फाइनेंसिंग कंपनी के बीच साथ मिलकर ऋण उपलब्ध कराने हेतु किये गये इस सहयोग के जरिए इस अपार संभावना का उपयोग किया जा सकेगा। माॅर्टगेज लोन प्रोसेसिंग और निम्न लागत वाले फंड्स में बैंक के अनुभव के साथ, हमें पूरा विश्वास है कि इस साझेदारी से घर खरीदारों को अधिक तेजी से ऋण उपलब्ध कराया जा सकेगा, जिससे होम बाइंग सेगमेंट को बढ़ावा मिलेगा।’’
घोषणा के बारे में, जेएम फाइनेंशियल ग्रुप के प्रबंध निदेशक, विशाल कम्पानी ने कहा, ‘‘हमें बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ सहयोग की बेहद खुशी है और इस प्रकार को-लेंडिंग (साथ मिलकर ऋण उपलब्ध कराने) गतिविधियों से दोनों ही संगठन लाभान्वित हो सकेंगे। हमें बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हमारे मौजूदा संबंधों पर गर्व है और इस को-लेंडिंग गतिविधि से हमारे रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे। हमारी फ्रेंचाइजीज में बहुत सारी चीजें अनुपूरक हैं, जिससे रिटेल होम लोन ग्राहकों को आकर्षक पेशकश देने में मदद मिलेगी।’’