‘मरक्कर’ ने एडवांस बुकिंग से कमाए 100 करोड़

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कोविड 19 से करोड़ों का नुकसान उठाने वाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फिर पटरी पर आने लगी है। 2021 में बड़े सितारों की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने दर्शकों को एंटरटेन करने के अलावा भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए जानते हैं वो फिल्में और उनके रिकॉर्ड कैसे हैं-

 तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म मरक्करः लॉयन ऑफ द अरेबिन सी 2 दिसम्बर को रिलीज हो चुकी है। ये पहली इंडियन फिल्म है जिसने रिलीज से पहले ही प्री-बुकिंग से 100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को देशभर की 4100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जिसके 16000 शो पहले ही बुक करवा लिए गए हैं। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोहनलाल के साथ सुनील शेट्टी, अर्जुन सारजा, प्रभु, अशोक सिल्वन, मंजू वॉरियर, कीर्ति सुरेश, नेडूमुडी वेणू, सिद्दीकी, मुकेश, प्रणव मोहनलाल, जय जे, जाकृतस मैक्स कवेनहम भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को मलयालम के साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया गया है।

रिकॉर्ड तोड़ दिया है

1994 की क्राइम ड्रामा फिल्म द शौशैंक रिडम्पशन ने अब तक की हाईएस्ट IMDB रेटिंग का रिकॉर्ड बनाया हुआ था। हालांकि, एक्टर सूर्या की फिल्म जय भीम ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। द शौशैंक की रेटिंग 9.3 थी, लेकिन जय भीम ने 9.6 रेटिंग हासिल करके इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2 नवम्बर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस फिल्म के सीन पर तमिलनाडु के वन्नियार समुदाय के लोगों ने खूब आपत्ति जताई थी, जिसके बाद से ही फिल्म के मेकर्स और एक्टर विवादों में हैं।

सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है

कोरोना की दूसरी लहर के बीच हुई थलपति विजय की तमिल फिल्म मास्टर ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म को तब रिलीज किया गया था जब देश के गिने चुने राज्यों में 50 प्रतिशन ऑक्यूपेंसी के साथ सिनेमाघर खुले थे। आधी ऑक्यूपेंसी और कम स्क्रीन होने के बावजूद इस फिल्म ने 42 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था। अगर इस फिल्म को 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज किया जाता तो ये फिल्म बाहुबली, 2.0, वॉर जैसी कई फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती थी। मास्टर कोरोनाकाल में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है।