BHU में आधी रात बवाल:दो हॉस्टलों के बीच चले पत्थर-डंडे; चार छात्र ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) एशिया कप में भारत की हार के ठीक बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आधी रात जमकर बवाल हुआ। सैकड़ों छात्रों के बीच ईंट-पत्थर और डंडे से एक-दूसरे पर वार किया। इसमें चार छात्र घायल भी हुए। इन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है। जहां चारों का इलाज चल रहा है। बिट्टू बाबू, हर्षित चौधरी, अरुण प्रताप यादव और चंदन मेहता को काफी गंभीर चोटें आईं हैं।

सोमवार की आधी रात कैंपस में लाल बहादुर शास्त्री (LBS) और बिड़ला सी हॉस्टल के सौ से ज्यादा छात्र आमने-सामने आ गए। मारपीट की सूचना के बाद कई थानों की पुलिस पहुंची और झड़प को शांत कराया। इस दौरान पूरी रात कैंपस में गश्त करती रही। वहीं, पुलिस को देखकर बिड़ला सी के छात्र वापस हॉस्टल लौट गए, तो वहीं LBS हॉस्टल के छात्र बिड़ला चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने जमकर विश्वविद्यालय और बिड़ला छात्रों के खिलाफ नारे लगाए।

लगाई गई 6 थानों की पुलिस
मौके पर 6 थानों की पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे भेलूपुर एसीपी प्रवीण सिंह और चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह की टीम ने LBS के छात्रों को काफी देर तक मनाया। मगर, उनकी मांग थी कि दोषियों पर कार्रवाई हो। उनके कई दोस्त को घायल किया गया है। एसीपी ने कहा कि सीसीटीपी फुटेज निकालकर जांच की जाएगी, फिलहाल हॉस्टल में लौट जाएं।

BPED कोर्स और LBS के छात्रों के बीच बवाल
रात में भारत-पाकिस्तान का मैच खत्म होते ही झडंप की आवाजें आने लगीं थी। कैंपस में स्थित लाल बहादुर शास्त्री और बिड़ला हॉस्टल के छात्र अपने-अपने कमरों से हो हल्ला मचाते हुए बाहर निकले। तभी दाेनों पक्षों के बीच खूब पत्थरबाजी और मारपीट हुई। यह बवाल बिड़ला हॉस्टल में रहने वाले BPED कोर्स और LBS के छात्रों के बीच बवाल हुआ था।