वाराणसी।(www.arya-tv.com) बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में नए साल से मरीजों को बड़ी सौगात मिलेगी। अस्पताल और ट्रामा सेंटर में भर्ती सभी मरीजों को बिना किसी फीस के ब्लड(खून) मिलेगा। अब तक ब्लड के लिए मरीजों को 850 रुपये और प्लेटलेट्स के लिए 400 रुपये देने पड़ते हैं।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफैसर एसके माथुर, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर एसके सिंह, ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रोफैसर संजीव गुप्ता ने बताया कि इस पहल में हर महीने करीब 22 लाख का खर्च आएगा। नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से इसे एक जनवरी से लागू किया जा रहा है। इस सुविधा का लाभ हर महीने करीब 3400 मरीजों को मिलेगा।
अब बिना शुल्क के युह सुविधा चिकित्सालय के सहारे भर्ती मरीजों को उपलब्ध होगी। निशुल्क सुविधा के फंड की उपलब्धता नेशनल हेल्थ मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा की जाएगी।
वर्तमान रक्त एवं कंपोनेंट की आवश्यकता को देखते हुए इस पहल हर माह में लगभग 20 लाख का खर्च आएगा। इसे भारत सरकार द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए नए साल की सौगात माना जा सकता है।
इस चिकित्सालय का रक्त कोष पहले से ही फ्रोजेन प्लाज्मा और रेंडम डोनेट डोनर प्लेटलेट्स बिना प्रतिस्थापन के देते आ रहा है। दोनों अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए लगभग 27000 युनिट रक्त एवं अवयवों की आवश्यकता होती है, जो कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा के कुछ क्षेत्र और नेपाल से भेजे गए मरीजों में किया जाता है।
