BHU कुलपति के खिलाफ लगे बैनर, इस्तीफे की हो रही मांग

## National Varanasi Zone

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में BHU कुलपति के खिलाफ बैनर लगाए गए हैं। बैनर में लिखा है कि ‘कुल​पति इस्तीफा दो।

शहर के अलग-अलग जगहों पर ये होर्डिंग लगाये गए हैं। होर्डिंग में BHU वीसी को हिंदी विरोधी बताया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों इंटरव्यू के दौरान हिंदी बोलने पर वीसी ने कैंडिडेट को इंटरव्यू से बाहर कर दिया था।