भाजपा सरकार ही नहीं समर्थक विधायकों का भी छलक रहा दर्द

Lucknow UP

लखनऊ। भाजपा सरकार ही नहीं समर्थक विधायकों का भी दर्द छलक रहा है। भदोही के विधायक विजय मिश्रा के पूरे परिवार विधान परिषद सदस्य पत्नी, बेटे और गर्भवती बहू को सिविल मैटर के मामले में आपराधिक घाराएं लगा कर प्रताड़ित किया जा रहा है। विजय मिश्रा ने वीडियो जारी कर अपनी व परिवार की जान की गुहार लगा रहे हैं।

उधर बुधवार को अलीगढ़ में भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी की पुलिस के हाथों हुयी पिटाई के बाद आज सुल्तानपुर लंभुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी वहां पहुंच गए हैं। देवमणि का कहना है कि हम प्रदेश के 403 विधायकों के पिटने का इंतज़ार नहीं कर सकते।

हमें पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाना पड़ेगा अब उसकी चाहे जो कीमत चुकानी पड़े । उन्होंने इस्तीफे तक की पेशकश की है। भदोही से विधान परिषद सदस्य रामलली मिश्रा ने तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रताड़ना की जानकारी दी है।

याचक की हालात में हैं हम साथियो, चेतो….

हम छायादार पेंड़ जमाने के काम आए,
जब सूख गए तो जलाने के काम आए