- रामलीला मैदान में विशाल रुद्र महायज्ञ का आयोजन हेतु किया गया भूमि पूजन, श्री गणेश ध्वजा की स्थापना
सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ के सेक्टर एफ विस्तार एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड स्थित श्री आदि गुरु वैदिक सेवा संस्थान एवं संरक्षक सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा रामलीला मैदान पार्क एलडीए कॉलोनी हिद नगर लखनऊ में होने वाले परम पूज्य, परम विद्वान, परम शेवाचार्य श्री प्रशांत प्रभु जी महाराज के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा एवं राष्ट्र रक्षा हेतु विशाल रुद्र महायज्ञ का आयोजन 15 से 25 तक लखनऊ की पावन धरा पर एक भव्य एवं दिव्य आध्यात्मिक आयोजन की तैयारी जहां बड़े जोरों शोरों से चल रही है।
वहीं दिन गुरुवार को कथा अध्यक्ष मधु यादव, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष रंजना मिश्रा, सर्वेश तिवारी और पत्नी सुमन तिवारी मुख्य जजमान के संयुक्त अध्यक्षता में रामलीला मैदान में विधि पूर्वक भूमि पूजन किया गया, साथ ही 41 फीट ऊंचा श्री गणेश जी का ध्वज स्थापित करते हुए फहराया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मनकामनेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी की उपस्थिति रही, जिसमें महादेव शिव जी की सामूहिक दिव्य मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई, और बड़े धूमधाम से आरती के साथ समापन किया गया, तत्पश्चात उपस्थित भक्तगणों ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्री आदि गुरु वैदिक सेवा संस्थान समिति के आयोजकों ने समस्त लोगों से निवेदन किया कि सभी भाइयों बहनों एवं भाग्यशाली मातृ शक्तियों कलश यात्रा में अवश्य सम्मिलित होने और धर्म लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाएं। इस मौके पर कई सम्मानित भक्तगणों में संजय सिंह राठौर, बबलू सिंह सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित रहें।
