(www.arya-tv.com) एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने रेप के दर्ज मुकदमे में प्रभावी कार्रवाई न करने पर एसओ भमोरा रोहित शर्मा को निलंबित किया है। वहीं इंस्पेक्टर फतेहगंज पूर्वी को लाइन हाजिर किया है। इनके अलावा 7 अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की है।
रेप के मुकदमे की जांच हेड कांस्टेबल को दी
एसएसपी के अनुसार भमोरा थाने में कोर्ट के आदेश पर रेप का कए मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की विवेचना थाना प्रभारी रोहित शर्मा ने हेड कांस्टेबल को दे दी। जबकि यह नियम के विरुद्ध था, इसकी जांच दरोगा को दी जानी चाहिए थी। हेड कांस्टेबल ने जांच के नाम पर दोनों पक्षों से पैसों की डिमांड की। जुआ रोकने के सम्बंध में जोगी नवादा चौकी इंचार्ज सुशील कुमार, कांकरटोला चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल परमानंद सिंह, सिपाही कामिल और मोहित पंवार को लाइन हाजिर कर दिया।
फतेहगंज इंस्पेक्टर भी लाइन हाजिर
फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। ओमप्रकाश गौतम को आंवला से फतेहगंज पूर्वी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।। सतीश कुमार को इंस्पेक्टर आंवला नियुक्त किया गया है।