उज्जैन। इंदौर वनडे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर के प्रातःकालीन भस्म आरती में शामिल होकर दर्शन लाभ लिया। इससे पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे।
दर्शन उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अपर कलेक्टर एवं प्रशासक प्रथम कौशिक तथा सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने विराट कोहली और कुलदीप यादव का स्वागत व सम्मान किया। इसी अवसर पर प्रसिद्ध पार्श्व गायिका सोना महापात्रा ने भी प्रातःकालीन भस्म आरती में सम्मिलित होकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। दर्शन के पश्चात मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा उनका स्वागत एवं सत्कार किया गया।
