एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाने से पहले खुद पढ़ेंगे शिक्षक जानिए क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) नए शिक्षा सत्र से परिषदीय विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए पहले शिक्षकों को एनसीआइरटी की किताबें पढ़नी होगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पाठ्यक्रम लागू किए जाने से पहले शिक्षकों का प्रशिक्षण जरूरी है। शासन स्तर से प्रशिक्षण की जिम्मेदारी डायट प्राचार्यों को सौंपी गई है। एनसीईआरटी की किताबों का पढ़ाए जाने से पहले कराए जाने वाले प्रशिक्षण को भी दो चरण में कराया जाएगा। योजना के मुताबिक पहले ब्लाक संदर्भदाताओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद विकास खंड स्तर पर 25-25 शिक्षकों के बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक बैच का प्रशिक्षण छह दिन तक होगा। प्रशिक्षण को हर हाल में 31 मार्च तक हर हाल में समाप्त करना होगा, ताकि एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होने पर उसी अनुसार पढ़ाई कराई जा सके।

एनसीईआरटी की किताबों को फिलहाल कक्षा एक से शुरू कराया जा रहा है। लेकिन इन्हें धीरे धीरे सभी कक्षाओं में प्रारंभ किए जाने की योजना है। प्रयास है कि 2025 तक सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम लागू कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए पहले विशेष योग्यता वाले शिक्षक चयनित किए जाएंगे। इनमें ऐसे शिक्षक जिनका शैक्षिक गतिविधियों में विशेष योगदान रहा है। साथ ही निष्ठा प्रशिक्षण में एआरपी एवं शिक्षक संकुल के रूप में चयनित किए गए होए उन्हें भी चिन्हित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए चयनित शिक्षकों को एक सेट किताबें भी दी जाएंगी।