(www.arya-tv.com) वर्तमान समय में अपने पैसों का सही निवेश करना एक महत्वपूर्ण विषय है। इसको लेकर युवाओं के बीच जागरूकता भी बढ़ रही है। अपने फाइनेंस का सही प्रबंध करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है टैक्स सेविंग के बारे में सही जानकारी प्राप्त करना।
अपनी इनकम पर लगने वाले टैक्स को बचाने के लिए अनेकों विकल्प उपलब्ध हैं। लेकिन अधिकतर युवा सही जानकारी के अभाव में अपने पैसों का गलत निवेश करते हैं जिससे उन्हें टैक्स सेविंग का सही लाभ नहीं मिल पाता। इस आर्टिकल में आज हम टैक्स सेविंग व अपनी इनकम के प्रबंधन जैसे कुछ जरूरी मुद्दों पर बात करेंगे।
बेहतर प्लानिंग है बेहद जरूरी
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जनवरी से मार्च के महीने में टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट जैसे इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS), पब्लिक प्रोविडेंट फंड आदि की बिक्री काफी बढ़ जाती है।
क्योंकि अधिकतर लोग टैक्स सेविंग के लिए आखिरी समय तक का इंतजार करते रहते हैं। अधिकतर युवा फाइनेंशिएल प्लानिंग में टैक्स सेविंग को शामिल नहीं करते। जिसके कारण जल्दबाजी में ऐसे टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट खरीद लेते हैं जो उनकी फाइनेंशिएल प्लानिंग को और भी मुश्किल कर देते हैं। इन सभी दिक्कतों से बचने के लिए बेहतर प्लानिंग करना बेहद जरूरी है।