(www.arya-tv.com) पायरेट्स ऑफ द कैरिबियन और चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे जॉनी डेप आज 60 साल के हो चुके हैं। जॉनी फिल्मों से ज्यादा अपने ड्रग एडिक्शन, लड़ाई-झगड़ों, जेल जाने और कोर्ट केस के चलते सुर्खियों में रहे हैं।
जॉनी के नाम हाईएस्ट पेड एक्टर होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। हालांकि, इनका शुरुआती सफर बेहद गरीबी और स्ट्रगल से भरा रहा।
जॉनी डेप का जन्म 9 जून 1963 को केंटकी, US में हुआ था। मां बेट्टी एक होटल में वेट्रेस थीं और पिता जॉन क्रिस्टोफर डेप एक सिविल इंजीनियर। परिवार गरीब था तो जॉनी का ज्यादातर बचपन शहर बदलते हुए और मां-बाप के झगड़े देखते हुए बीता। नतीजतन जॉनी इससे डिस्टर्ब होकर बचपन में ही नशा करने लगे।
पहली बार उन्होंने अपनी मां की नींद की दवाइयां चुराकर उससे नशा किया था, फिर कुछ दिनों बाद उन्हें लत लग गई। वो अक्सर स्लीपिंग पिल्स से नशा करते थे। फिर संगत बिगड़ी तो वो 12 साल की उम्र में सिगरेट पीने लगे।
14 साल के होते-होते जॉनी हर तरह का नशा करने लगे थे। जब जॉनी 15 साल के हुए तो उनके मां-बाप ने तलाक ले लिया और उनकी मां ने रॉबर्ट पामर से दूसरी शादी कर ली। रॉबर्ट एक म्यूजिशियन थे, जिन्हें जॉनी अपनी प्रेरणा मानते थे।
टेलीमार्केटिंग जैसे छोटे-मोटे कामों से करते थे कमाई
1980 तक जॉनी द किड बैंड के लिए गिटार बजाने लगे, लेकिन इससे उनकी कमाई नहीं होती थी। उन्होंने घर चलाने के लिए कभी टेलीमार्केटिंग की तो कभी दुकानों में काम किया।
20 साल की उम्र में की थी पहली शादी
1983 में जॉनी ने मेकअप आर्टिस्ट लोरी एन एलिसन से शादी की, जो उनके बैंड मेंबर की बहन थीं। दोनों बैंड के साथ लॉस एंजिलिस शिफ्ट हो गए। कुछ महीनों बाद ही सारे बैंड मेंबर्स कमाई न होने पर अलग हो गए। ऐसे में जॉनी की पत्नी लोरी ने उन्हें एक्टर निकोलस केज से मिलवाया, जो स्पाइडर मैन और द नेशनल ट्रेजर जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं।
उस समय एकेडमी विनर एक्टर निकोलस हॉलीवुड में नए थे, जो जॉनी की पत्नी लोरी के दोस्त थे। कुछ मुलाकातों के बाद जॉनी और निकोलस की अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों अकसर साथ शराब पीने लगे।
हर महीने शराब पर खर्च करते थे 24 लाख रुपए
11 साल की उम्र से नशा कर रहे जॉनी डेप ने 2013 में शराब पीनी बंद कर दी है, हालांकि एक समय ऐसा था जब वो महीने में 24 लाख रुपए की शराब पी जाते थे।
कुछ सालों पहले जॉनी के बिजनेस मैनेजर ने बताया था कि वो हर महीने 30 हजार डॉलर यानी 24 लाख रुपए वाइन पर खर्च करते हैं। हालांकि 2018 में जॉनी ने कहा था कि बिजनेस मैनेजर द्वारा किया गया 24 लाख की शराब वाला दावा गलत है और बेइज्जती भरा है, क्योंकि वो इससे कहीं ज्यादा रुपए वाइन पर खर्च करते हैं।