(www.arya-tv.com)जब आप किसी नए घर में शिफ्ट होते हैं या बगल वाले घर में कोई व्यक्ति या परिवार आ रहा हो, तो बस यही कामना होती है कि पड़ोसी अच्छा मिले। आपके उनसे कैसे संबंध होंगे, ये दोनों के व्यवहार पर निर्भर करता है। ऐसे में आप अपनी तरफ़ से अच्छे पड़ोसी साबित होने की कोशिश करते रहें….
मेहमाननवाज़ी को तत्पर रहें
नए पड़ोसी आएं या कोई बाहर से घर लौट रहा हो, तो उससे मदद के लिए, चाय, खाने के लिए ज़रूर पूछें। आप ख़ुद के हिसाब से देखेंगे, तो यह बहुत बड़ी मदद हो जाती है। किसी के घर मेहमान आए हों, तो फोन करके पूछ लें कि किसी कामगार, सामान या किसी सुविधा की ज़रूरत तो नहीं है। नए पड़ोसियों को दूसरों से परिचित करवाने, आसपास के बाज़ार की जानकारी व मोहल्ले की सुविधाओं के बारे में बताएं।
परेशानी की वजह ना बनें
आपकी कुछ आदतें पड़ोसी को परेशान कर सकती हैं। घर का कचरा या धूल पड़ोसी के घर के सामने ना डालें। अगर खुली पार्किंग है, तो अपनी गाड़ी अपने ही घर के सामने रखें। गमले या सामान अपने घर के हिस्से पर रखें। बच्चों के लिए घर के सामने खेलने की जगह हो, तो उनकी मदद करें। इसमें उनकी सुरक्षा भी है कि वे घर के पास ही खेलें। अपने पालतुओं को भी संभालकर रखें।
हमेशा विश्वास कायम रखें
घरेलू कामगार अक्सर इधर-उधर की बातें बताते रहते हैं। उनसे ना तो ऐसी बातें सुनें और ना ही कहने को प्रेरित करें। कामगारों की खींचतान भी ना करें कि पहले हमारे घर आओ, उनके घर में काम ही क्या रहता है आदि। हर इंसान अपने पड़ोसी में एक सच्चा हितैषी ढूंढता है, आप भी वैसे बनें और आपस में विश्वास बनाए रखें।
हिसाब रखना ठीक नहीं
कुछ लोग हमेशा दूसरों के घर आने-जाने वालों पर नज़र रखे रहते हैं, यह आदत मददगार साबित होती है। लेकिन अगर वे हिसाब रखने लगें और गाहे-बगाहे इसकी पड़ताल कुछ यूं करें कि बेचारे पड़ोसी शर्मिंदा हो जाएं, तो इस आदत को अनुचित कहना ठीक होगा।