आजकल कानपुर,गोंडा और हैदरगढ़ के चौबीसी क्षेत्रों में अफवाहों का बाजार गर्म है जिससे हजारों लोग लाठी लेकर अपने अपने क्षेत्र की रखवाली कर रहे हैं। सारी रात जागते रहो की आवाजें लगाई जा रही हैं। कुल मिलाकर दक्षिणी क्षेत्र के कई इलाकों में दहशत है, जहां शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं। बीते कई दिनों से कानपुर दक्षिण के नौबस्ता गल्ला मंडी, द्विवेदी नगर गल्ला मंडी, धोबिन पुलिया, बंबा के पास, हनुमंत विहार, पाल चौराहा गड़रिया पुरवा, खाड़ेपुर, कांशी राम कालोनी सजारी, सनिगवां जिला गोंडा और हैदरगढ़ के चौबीसी समेत कई क्षेत्रों में अफवाह फैली हुई है कि कई गैंग ऐसे घूम रहे हैं जो दिन में क्षेत्र की रेकी करते हैं और रात में लूटपाट और हत्या कर रहे हैं।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि क्षेत्रीय जनता आपस में तालमेल बनाकर रात-रात भर लाठी लेकर पहरा दे रही है और लोगों को सर्तक रखने के लिए जागते रहो चिल्ला रही है। खाड़ेपुर में अर्पित सिंह राणा, राकेश सोनी, अमित शर्मा, डॉ. देवेंद्र पांडेय, सौरभ अवस्थी, सोनू तिवारी, लाल जी अवस्थी ,गोंडा की एकता त्रिपाठी और चौबीसी की छाया शर्मा और लल्लू शर्मा आदि ने बताया कि कई क्षेत्रों में वादरात की खबरें मिल रही हैं जिसकी वजह से हर क्षेत्र में लोग जागने को मजबूर हैं। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन कानों में तेल डालकर बैठा हुआ है एकता ने बताया कि दिन में इन चोरों का गिरोह खेतों में छिपा रहता है और रात में वारदात कर डालता है