#Bday Spcl: शाहिद कपूर की इस हरकत से मां को होना पड़ता था शर्मिंदा

Fashion/ Entertainment

अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) 25 फरवरी को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहिद को सिनेमाजगत में 19 साल हो चुके हैं। इतने लंबे सफर में शाहिद ने ‘इश्क विश्क’ फिल्म के चुलबुले कॉलेज ब्वॉय से लेकर ‘कबीर सिंह’ के सनकी आशिक का किरदार निभाया। इस बीच शाहिद ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि बचपन की किस आदत से उनकी मां शर्मिंदा हो जाती थीं।
शाहिद कपूर ने ये बातें हिंदुस्तान टाइम्स से इंटरव्यू के दौरान कही। शाहिद ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा- ‘मैं गिफ्ट का शौकीन था। मुझे रंग बिरंगे तोहफे आकर्षित किया करते थे। बचपन में मैं मेहमानों के हाथ से गिफ्ट छीन कर भाग जाया करता था। मेरी मां कई बार मेरी हरकतों के चलते शर्मिंदा हुआ करती थीं लेकिन मैं कभी बदला नहीं।’शाहिद ने आगे कहा- ‘वो मुझे मेहमानों से माफी मांगने को कहा करती थीं लेकिन मैं तो उन रंग-बिरंगे गिफ्ट को ही देखता रहता था। हालांकि शाहिद ने कहा कि वो चाहते हैं कि ये सब उनके बच्चे मीशा और जैन न करें।’ ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट होने के बाद शाहिद इस वक्त ‘जर्सी’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें वह क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर दिखेंगे।
इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर को चोट लगने की खबरें भी सामने आईं थी। चोट शूटिंग करते समय लगी बताई गई और बाद में शाहिद चेहरे पर कपड़ा लपेटे भी मुंबई हवाई अड्डे पर दिखे। फिल्म का चंडीगढ़ शेड्यूल पूरा हो जाने की जानकारी फिल्म के आधिकारिक प्रवक्ता हालांकि दे चुके हैं लेकिन फिल्म का कुछ पैचवर्क अब भी बाकी है।
शाहिद ये शूटिंग जन्मदिन पर कर रहे हैं और सेट पर ही फिल्म की पूरी टीम के साथ इसका उत्सव मनाएंगे। इस बारे में अपनी खुशी जताते हुए शाहिद कपूर कहते हैं, ‘फिल्म जर्सी मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं बहुत ही खुश हूं कि मैं अपना जन्मदिन काम करते हुए मना रहा हूं खासकर जर्सी के सेट पर।’