B’day Spcl: रोहमन से पहले इन 10 लोगों के साथ जुड़ चूका है सुष्मिता का नाम

Fashion/ Entertainment

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का आज जन्मदिन है। सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता और फिर बॉलीवुड में डेब्यू किया। सुष्मिता ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट्स फिल्म दी हैं। लेकिन पिछले लंबे वक्त से सुष्मिता बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुईं हैं। वैसे बॉलीवुड से दूरी के बाद भी सुष्मिता किसी न किसी से सुर्खियों में रहती हैं, जिसमें एक प्रमुख वजह उनका रिलेशनशिप है। फिलहाल सुष्मिता रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन इससे पहले भी उनका नाम कई लोगों से जुड़ चुका है।

सुष्मिता सेन आज 44 साल की हो गई हैं। सुष्मिता की दो बेटियां लेकिन सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की है। 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ सुष्मिता अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। वहीं कई पोस्ट में उनके साथ उनकी बेटियां भी नजर आती हैं। लेकिन रोहमन से पहले सुष्मिता का नाम करीब दस से अधिक लोगों से जुड़ चुका है।
एक वक्त था जब खुद से उम्र में सात साल बड़े विक्रम भट्ट के साथ सुष्मिता सेन का नाम जुड़ता था। उस वक्त सुष्मिता की उम्र करीब 20 साल थी। विक्रम भट्ट के अलावा सुष्मिता सेन का नाम अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ भी जुड़ चुका है।
विक्रम और रणदीप के अलावा सुष्मिता का नाम ऋतिक भसीन, बंटी सजदेह, संजय नारंग, शबीर भाटिया, इम्तियाज खत्री, मुदस्सर अजीज, वसीम अकरम और मानव मेनन के साथ भी जुड़ा है। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई थी इस बारे में तो कोई साफ तौर पर नहीं कह सकता है। लेकिन हर बार अफेयर को लेकर सुष्मिता ने सुर्खियां बटोरी हैं।
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन की अभी तक शादी नहीं हुई है। सुष्मिता सिंगल मदर हैं और उनकी दो बेटियां हैं। सुष्मिता की बेटियों का नाम रेनी और अलीषा है। दोनों ही बेटियों को सुष्मिता ने गोद लिया था। बता दे कि कुछ वक्त पहले सुष्मिता इस बात को लेकर सुर्खियों में थीं कि उन्होंने अपनी बेटियों को बता दिया है कि वो गोद ली हुईं हैं।