(www.arya-tv.com) बरेली विकास प्राधिकरण ( BDA ) द्वारा आज अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इस दौरान बीडीए अफसरों ने बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव स्कूल के पास 5 बीघे में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी जिसमें सड़क, विद्युत पोल, बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा था। उस पर बुलडोजर चलाकर जमीदोज करा दिया। इस दौरान कॉलोनाइजर ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली।
नोटिस देने के बाद भी चल रहा था अवैध निर्माण
बरेली विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, वीपी सिंह एवं अवर अभियन्ता हरीश चौधरी, रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, ए0के सिंह ने बताया कि आज प्रवर्तन टीम के साथ अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव स्कूल के पास प्रताप सिंह द्वारा 5 बीघे में अवैध कालोनी का निर्माण कराया जा रहा था। इस अवैध कालोनी को हटाने के लिए प्रताप सिंह को नोटिस भी कई बार जारी किया गया।
इसके बाद भी जब उनके द्वारा अवैध कालोनी का निर्माण कराते हुए उसमें सड़क बनवाने, विद्युत पोल लगवाने के साथ ही बाउंड्रीवाल कराया जा रहा था। इतना ही नहीं अवैध कालोनी के कार्यालय का भी निर्माण करा लिया गया था। जिसके बाद उनके खिलाफ यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए आज ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई और अवैध कालोनी को बलडोजर से ढहा दिया गया।
बीडीए के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार ने बताया कि बिना अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इन अवैध कालोनियों के विरुद्ध प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता बरती नही जायेगी। इन अवैध निर्माणों को प्राथमिकता के आधार गिराया जाएगा।