BBAU के प्रो.राम चंद्र 21359 वीं रैंक के साथ टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल

Education Lucknow
  • बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के प्रो.राम चंद्र 21359 वीं रैंक के साथ टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों ने विश्व के टॉप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में अपनी जगह बनायी है। यह सूची प्रतिवर्ष अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रख्यात प्रो. जॉन आयोनिडिस के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम द्वारा तैयार एवं एल्सेवियर बी.वी. द्वारा प्रकाशित की जाती है, जिसमें विभिन्न विषयों में शोध कर रहे वैज्ञानिकों को उनके शोध प्रकाशनों की संख्या, गुणवत्ता एवं साईटेशन के आधार पर सम्मिलित किया जाता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं एवं उनकी इस सफलता को विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के एन्वॉयरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो. राम चंद्रा 21359 वीं रैंक हासिल हुई।

इस सूची को तैयार करने के लिए मापदंडों को साइंस-मेट्रिक्स वर्गीकरण प्रणाली के आधार पर 22 अलग-अलग वैज्ञानिक क्षेत्रों और 174 उपक्षेत्रों में वर्गीकृत किया जाता है। इसके पश्चात शिक्षकों के पूरे करियर के डाटा को अपडेट करके वैज्ञानिकों की एक सूची जारी की जाती है। चयन निर्धारित करने के लिए, सूची में शीर्ष वैज्ञानिकों को उनके समग्र संकेतक (सी-स्कोर, स्व-उद्धरण के साथ और बिना) या उप-क्षेत्र में 2% या उससे ऊपर की प्रतिशत रैंक के आधार पर शामिल किया गया है । इसी आधार पर बीबीएयू के शिक्षकों ने यह सफलता हासिल की है।
इस अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।