BBAU कुलपति को मिली कर्नल की मानद उपाधि

Education
  • बीबीएयू कुलपति को मिली कर्नल की मानद उपाधि

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति आचार्य संजय सिंह को राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय(एनसीसी) द्वारा मानद कर्नल के पद से सम्मानित किया गया । ब्रिगेडियर विक्रम रैना, ग्रुप कमांडर, लखनऊ समूह ने विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में कुलपति को उपाधि प्रदान की। आचार्य संजय सिंह शिक्षा के क्षेत्र में योगदान और एनसीसी की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालय के पहले कुलपति हैं।

कर्नल अरुण सूर्यवंशी, कमांडिंग ऑफिसर, 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, कर्नल गौतम गुहा, कमांडिंग ऑफिसर, 67 यूपी बटालियन एनसीसी, लेफ्टिनेंट राज श्री, एएनओ, 20 यूपी बटालियन एनसीसी, और लेफ्टिनेंट मनोज डढवाल एएनओ, 67 यूपी बटालियन एनसीसी, सूबेदार मेजर एम.ए. खान, सूबेदार सैय्यद अनवर, 67 यूपी बटालियन एनसीसी और वरिष्ठ संकाय सदस्य, गैर शिक्षण कर्मचारी, विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स समारोह के दौरान उपस्थित रहे।