BB13: माहिरा को देखते ही सिद्धार्थ बोले- ‘तुम्हारे होंठ तो…’

Fashion/ Entertainment

देवोलीना के बाद सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) की माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) से नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। कप्तानी वाले टास्क में सिद्धार्थ और माहिरा की बढ़ती नजदीकियां घरवालों को साफ दिखीं। इस टास्क के दौरान सिद्धार्थ ने माहिरा के होठों के बारे में ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर माहिरा शरमा गईं। दिलचस्प बात है कि जब माहिरा से सिद्धार्थ ये सब बातें कह रह थे तो देवोलीना चुपचाप सुन रही थीं।
20 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कप्तानी टास्क के दौरान सभी घरवाले मौजूद थे। तभी शहनाज ने कहा कि ‘मैं दूल्हे बने सिद्धार्थ और पारस के परिवार की बेइज्जती करवाना चाहती हूं।’ इस दौरान माहिरा आईं और सिद्धार्थ से कुछ पूछा। तभी सिद्धार्थ ने कहा कि ‘आपके होठ ठीक वैसे ही हैं जैसा कि भाऊ ने कहा था- बड़े होठों वाली छिपकली।’
इसके बाद माहिरा शेफाली के होठों पर कमेंट करती हैं। दोनों के बीच थोड़ी नोकझोंक होने लगती है। इसके बाद सिद्धार्थ बेड पर लेटे होते हैं। माहिरा आती हैं और सिद्धार्थ से बात करने लगती हैं। माहिरा सिद्धार्थ से पूछती हैं ‘पहले बताओ मेरे जूते अच्छे हैं या फिर मेरी शक्ल।’ सिद्धार्थ जवाब देते हैं- ‘आपकी शक्ल को पैसो में नहीं तोल सकता लेकिन जूतों को तोल सकता हूं।’
इसके बाद माहिरा अपने होठों के बारे में सिद्धार्थ से पूछती हैं। जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं ‘जो लोग इंजेक्शन लगवाकर करते हैं वो आप ऐसे ही कर लेती हैं। आपको होंठ तो बहुत प्यारे हैं।’ दरअसल, कुछ दिन पहले ‘बिग बॉस’ भाऊ को तीन वीडियो बनाने के लिए कहा था। भाऊ ने जैसे ही घरवालों को बताया तो माहिरा ने कहा था ‘मेरे पर भी भाऊ।’ इसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने पहला वीडियो माहिरा के ऊपर बनाया था।
वीडियो में भाऊ ने माहिरा की खिंचाई की थी। यहां तक की उनके होठों की तुलना छिपकली से कर दी थी। भाऊ ने कहा था-‘इसके होंठ यानी बड़ी छिपकली के होंठ।’ भाऊ के यह कहते ही सभी माहिरा का मजाक उड़ान लगे थे। यहां तक कि माहिरा का पारस से भी झगड़ा हुआ था।