बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. शिकायत के अनुसार, यह धमकी शाहबाज खान नामक एक आईडी से आई है. धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया है.
यह धमकी अखिलेश सिंह द्वारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक पोस्ट साझा करने के बाद आई है. धमकी में अखिलेश सिंह को भारत को पाकिस्तान बनाने और उनके घर में घुसकर मारने की बात कही गई है.इस गंभीर मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को पूरी घटना की जानकारी दी और सुरक्षा की गुहार लगाई है.
अखिलेश यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
अखिलेश सिंह ने बताया कि वे पहलगाम की आतंकी घटना पर अपनी राय व्यक्त कर रहे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक शख्स ने धमकी दी. उसने खुद को आईएसआई एजेंट बताया और उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद वे तुरंत एसपी साहब को इसकी शिकायत की है और उनसे कार्रवाई की मांग की है.
गौरतलब है कि यह घटना सोशल मीडिया पर बढ़ती हुई कट्टरता और धमकी भरे माहौल को दर्शाती है. किसी भी व्यक्ति को अपनी राय व्यक्त करने के लिए इस तरह से डराना-धमकाना लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी, और इस पर प्रतिक्रिया देना हर नागरिक का अधिकार है.
मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का भरोसा दिया
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. साइबर सेल भी इस आईडी की पड़ताल में जुट गई है ताकि धमकी देने वाले की पहचान की जा सके. पुलिस का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.