तस्करों पर चला यूपी पुलिस का चाबुक, बस्ती में गिरफ्तार, 505 प्रतिबंधित पक्षी बरामद

# ## UP

(www.arya-tv.com)  तोता मैना पालने वाले लोग अब सावधान हो जाएं क्योंकि यूपी पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. हरैया वन रेंज के अधिकारी ने लोगो से अपील की है कि जल्द ही आप लोग अगर पिजड़े में तोता या मैना प्रजाति की पक्षियों को कैद किया है और उन्हें अपने घर में पाल रहे है तो जल्द से जल्द उसे छोड़ दें. अन्यथा आपके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. बस्ती में वन विभाग के अधिकारियों ने एक ऐसे पक्षी तस्कर को गिरफ्तार किया है.

यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर प्रतिबंधित और संरक्षित प्रजाति के वन्य जीवों और उनके अंगों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 505 प्रतिबंधित पक्षी बरामद हुए हैं. वन क्षेत्राधिकारी शारदानंद तिवारी का कहना है कि आरोपी तस्कर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. वन अधिकारी तस्कर को लखनऊ एसटीएफ की टीम ने बस्ती से गिरफ्तारी करने में कामयाबी पाई है.

तस्कर के पास से पांच सौ अधिक पक्षी मिलें
पुलिस को तस्कर शहजाद के पास से प्रतिबंधित और संरक्षित प्रजाति के पांच सौ से अधिक पक्षी बरामद हुए हैं, जिनमें चेस्टनट मुनिया और स्केली-ब्रेस्टेड पक्षी भी शामिल हैं. यह प्रतिबंधित पक्षी है और उसके अंगों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी की जाती थी. इस काम को अंजाम देने के लिए पूरा गिरोह काम करता था. उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम शहजाद है और वह जौनपुर के खेतासराय थाने का रहने वाला है.

एसटीएफ ने आगे बताया कि वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की पहल पर एसटीएफ पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में वन्य जीवों और संरक्षित प्रजाति के जीवों और उनके शरीर के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

अयोध्या जनपद की एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर रेड की, साथ में वन रेंज हरैया के प्रभारी शारदानंद तिवारी भी पूरी कार्रवाई में मौजूद रहे. उन्होंने ने बताया कि बस्ती के राम जानकी मार्ग से प्रतिबंधित/संरक्षित प्रजाति के पक्षियों को बेचने के लिए ले जा रहे एक तस्कर को पकड़ा गया है. इन पक्षियों को अवैध व्यापार के लिए लाया जा रहा था. वहीं एसटीएफ के पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह बरामद प्रतिबंधित पक्षियों को बस्ती से जौनपुर जिले में ले जा रहा था.

वन अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज
हरैया वन रेंज के अधिकारी शारदानंद तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शहजाद पिछले कई वर्षों से प्रतिबंधित पक्षियों की तस्करी में संलिप्त था. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ क्षेत्रीय वन अधिकारी हरैया रेंज कार्यालय द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1977 की धारा 2, 16 (बी), 9, 39, 48, 49 बी, 50, 51, 52 (ए) व 57 तथा भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है.