जूनियर इंजीनियर और अधिशासी अभियंता के बीत यूपी के बस्ती में थप्पड़कांड

# ## UP

बस्ती जिले का बिजली विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. जूनियर इंजीनियर और अधिशासी अभियंता के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिससे बिजली विभाग की खूब फजीहत हो रही है.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले बस्ती के अधीक्षण अभियंता का एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह अपने रसूक और पोलिटिकल कनेक्शन की धौस दिखा रहे थे, इसके बाद उपभोक्ता ने इसका ऑडियो वायरल कर दिया और यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से इसकी शिकायत कर दी.

पहले भी हो सुर्खियों में रह चुका है शहर

फिर क्या था देखते ही देखते अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह पूरे देश में वायरल हो गए,ऑडियो वायरल होते ही उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था, इस पूरे मामले में बस्ती के बिजली विभाग की जमकर किरकिरी भी हुई थी, एक बार फिर वहीं बिजली विभाग एक मनबढ़ जेई की कारस्तानियों से फिर सुर्खियों में है.

वायरल हो रहे वीडियो में जेई अपने ही उच्च अधिकारियों से गाली गलौच के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी मारने की धमकी देता नज़र आ रहा है. दरअसल प्रमोद सरोज जो कि बिजली विभाग में विधुत परीक्षण खंड में बतौर जेई के पद पर तैनात है जिनकी मनबढई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अभद्रता का वीडियो आया सामने

जहाँ वह अपने ही अधिशासी अभियंता पराग भरद्वाज से लगातार अभद्रता कर रहे हैं और अपने ही विभाग के एक्सईएन पर धौस जमाने के लिए गाली गलौज तक कर रहे हैं,जेई ने वायरल वीडियो में यह भी दावा किया है कि वह पहले भी “एमपी और एमएलए” को मार चुका है.

मामला इतना बढ़ा कि इन दोनों में हाथापाई तक हो गई और Exen ने JE को थप्पड़ मार मार दिया, विवाद और बढ़ता इससे पहले दफ्तर में तैनात कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. हुआ यूँ कि हाल ही में तैनात हुए अधिशासी अभियंता पराग भरद्वाज अपना बिजली गोदाम चेक कर रहे थे कि उन्हें सरकारी केबिल में 550 मीटर केबिल कम मिला तो जेई से फोन लगाकर इसके कम होने की जानकारी ली तो यह बात जेई प्रमोद को बहुत ही नागवार गुजरी औऱ वह तुरन्त दफ्तर पहुँचा और अधिशासी अभियंता से बहस करने लगा.

जेई के थप्पड़ मारते हुए साफ देखा जा सकता है

वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि JE पहले अधिशासी अभियंता से बदसलूकी अंदाज में बात करते है, बिजली विभाग में हुए इस विवाद का दो वीडियो वायरल हो रहा है, एक में JE से कहासुनी के बाद अधिशासी अभियंता उसे थप्पड़ मारते हुए हाथापाई कर रहे है.

वही दूसरे वीडियो में JE की बदतमीजी वाली भाषा दिख रही है, जिसमें JE जनप्रतिनिधियों तक को भला बुरा कहते नजर आ रहा है. बहराल इस पूरे मामले को लेकर अधीक्षण अभियंता के द्वारा एक अहम जाँच बैठा दी गई है. अब देखना यह होगा कि इस मनबढ़ जेई के खिलाफ विभाग क्या कार्यवाही करता है.

पूरे मामले पर अधीक्षण अभियंता ने क्या कहा?

 इस पूरे मामले को लेकर अधीक्षण अभियंता रणजीत चौधरी ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है और इसकी जांच कराई जा रही है और जैसे ही रिपोर्ट आती है तो दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी.

अधिशासी अभियंता ने उनके सामने अपना पक्ष रखा है, वही JE के द्वारा अभद्र भाषा और अपने अधिकारी से अभद्रता करना कर्मचारी नियमावली और अनुशासनहीनता है, इस मामले में उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया है और कार्यवाही भी की जाएगी.