- निजी टाउनशिप में मूलभूत सुविधाओं की होगी नियमित मॉनिटरिंग
- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
- हजरतगंज स्ट्रीट व नाजा मार्केट में प्लेस मेकिंग व सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने का दिया अल्टीमेटम
लखनऊ । लखनऊ में निजी विकासकर्ताओं द्वारा विकसित की जा रही समस्त टाउनशिप में आधारभूत संरचनाओं व मूलभूत सुविधाओं की मॉनिटरिंग होगी। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में इस बाबत निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि सक्षम अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग किये जाने से भविष्य में इन कालोनियों में बसने वाले लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम, मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।
एलडीए के पारिजात सभागार में आयोजित इस बैठक में सर्वप्रथम प्राधिकरण की प्रस्तावित आवासीय योजनाओं क्रमशः वरूण विहार, नैमिष नगर, आई.टी. सिटी एवं वेलनेस सिटी की समीक्षा की गयी। इसमें लैंड पूलिंग व क्रय के माध्यम से किये जा रहे भूमि जुटाव के कार्य की प्रगति संतोषजनक पायी गयी। इसके बाद इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति के तहत स्वीकृत की गयी निजी विकासकर्ताओं की आवासीय परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। इसमें मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि इन सभी टाउनशिप में निर्मित किये जा रहे एस.टी.पी. का प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निरीक्षण करवाया जाए तथा नियमित रूप से बीओडी, सीओडी और फिकल क्लोरीफॉर्म के नियमित टेस्ट किए जाएं। इसके अलावा विद्युत उपकेन्द्र, सीवर लाइन समेत टाउनशिप में विकसित की जाने वाली समस्त मूलभूत सुविधाओं की भी मॉनिटरिंग की जाए। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी टाउनशिप में ई.डब्ल्यू.एस एवं एल.आई.जी. श्रेणी के भवनों का निर्माण प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाया जाए।
इस क्रम में उन्होंने ग्रीन कॉरिडोर परियोजना, चौराहों की री-डिजाइनिंग, उर्मिला वन, गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क आदि कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्यो को पूर्ण करने की टाइम लाइन के साथ विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जाए। इसके अलावा हजरतगंज स्ट्रीट व नाजा मार्केट में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण व प्लेस मेकिंग के कार्यों की धीमी प्रगति पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी जतायी। उन्होंने निर्देश दिये कि रात के समय ट्रैफिक कम होेने पर प्रस्तावित कार्य कराते हुए परियोजना को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
