(www.arya-tv.com) बरेली के सिरौली की रहने वाली इकरा बी ने मुस्लिम से हिंदू धर्म अपना लिया है। इकरा ने रामपुर के रहने वाले आकाश के साथ मंदिर में सात फेरे लिए, और हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली। 2021 में जब इकरा नाबालिग थी तो अपने प्रेमी आकाश के साथ घर से चली गई थी। इसके बाद पिता ने सिरौली थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया। इकरा ने कहा कि अब मुझे प्रीति के नाम से ही जाना जाए।
प्रेमी की खातिर इकरा को अनाथालय/ बालिका संप्रेषण गृह में रहना पड़ा। प्रेमी आकाश को जेल जाना पड़ा। अब बालिग होने के बाद इकरा ने कहा कि मैं स्वतंत्र हूं, और अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी कर रही हूं।
वॉलीबॉल मैच के दौरान हुई थी दोस्ती
प्रीति उर्फ इकरा ने बताया कि 2019 में आकाश बरेली में सिरौली के पास वॉलीबॉल मैच खेलने आया था। वह भी पास में काम करने जाती थी। तभी आकाश ने अपना मोबाइल नंबर लिखकर इकरा को दिया, और उसके बाद लगातार कॉल करके उसका हाल-चाल जानता रहा। इसके बाद दोनों में दोस्ती परवान चढ़ने लगी, और चोरी छुपी दोनों मिलते रहे।
प्रीति ने बताया कि 2021 में जब वह नाबालिग थी तो अपने प्रेमी आकाश के साथ घर से चली गई। पहले दोनों रामपुर के होटल में रहे। और उसके बाद नैनीताल घूमने चले गए। 15 दिन अपने प्रेमी के साथ रही, लेकिन पिता ने आकाश पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस ने जब बरामद किया तो उम्र 18 साल से कम थी, और कोर्ट में बयान कराए। प्रीति उर्फ इकरा ने बताया कि मैं परिवार के डर के मारे अपने घर नहीं जाना चाहती थी। इसलिए मैंने अनाथालय में रहकर समय गुजारा और पुलिस ने आकाश को जेल भी दिया। आकाश चार महीने तक जेल में रहा।
आकाश के खातिर धर्म बदल हिंदू ही रहूंगी
मुस्लिम से हिंदू बनने वाली इकरा ने बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में हिंदू रीति रिवाज से शादी की। पंडित केके शंखधार ने पहले दोनों का गंगाजल से शुद्धिकरण किया। उसके बाद गौमूत्र पिलाया और उसके बाद मंत्र उच्चारण के बाद दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई।
युवती ने कहा कि अब मैं आजीवन हिंदू बनकर ही रहूंगी। परिवार मुझे जान की धमकी दे रहा है, और मेरे घर वाले मुझे मार भी सकते हैं। मुझे लंबा समय अनाथालय में रहकर काटना पड़ा और मेरे प्रेमी को जेल जाना पड़ा। लेकिन अब बालिग हूं और अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए स्वतंत्र हु। मुझे तीन तलाक, हलाला सुनकर बहुत नफरत होती है और इसलिए मैं भगवान कृष्ण को मानती हूं।