(www.arya-tv.com) पिछले एक साल से महिलाओं की लगातार हत्या करने वाले साइको किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वह महिलाओं को अकेला देख उनसे संबंध बनाने के लिए कहता था। जब महिलाएं मना कर देती थीं तो वह उनकी हत्या कर देते था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 2100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, डेढ़ लाख मोबाइल नंबर का डाटा सर्च किया और स्कैच तक जारी किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका।
6 हत्याओं की बात कबूली
दरअसल, पुलिस की पूछताछ में इस साइको किलर ने 6 महिलाओं की हत्या की बात कबूली है। बरेली में पिछले 1 साल में हुई 9 महिलाओं की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रखा था। जिसके बाद आखिरकार बरेली पुलिस को कामयाबी मिल गई। पुलिस ने एक साइको किलर को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं को अकेला पाकर उनसे सेक्स करने को कहता था और जब वह इंकार करती थी तो उन्हीं की साड़ी से गला दबाकर मौत के घाट उतार देता था।
एक साल में 9 महिलाओं की हत्या
बरेली पुलिस की गिरफ्त में खड़ा साइको किलर कुलदीप नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव का रहने वाला है। ये साइको किलर पिछले 1 साल से शाही और शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सनसनी फैलाए हुआ था। ये महिलाओं को उन्हीं की साड़ी से गर्दन दबकर मौत के घाट उतार देता था। पिछले 1 साल में शाही और उसके आस पास के क्षेत्र में 9 महिलाओं की हत्या हुई थी। सभी महिलाओं की गर्दन दबाकर हत्या की गई थी। इससे इस बात का तो पुलिस को अंदाजा हो गया था कि इन सब हत्याओं को अंजाम देने वाला कोई एक ही व्यक्ति है।
पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन तलाश’
एसएसपी अनुराग आर्य ने आज पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं की हत्याओं के खुलासे के लिए एक वॉर रूम तैयार किया गया था। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों का संज्ञान लिया गया। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन तलाश’ नाम दिया गया। घटना का खुलासा करने के लिए 22 टीमों का गठन किया गया। 25 किलोमीटर एरिया को व्यास बनाकर लगभग 1500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जबकि 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इसके अलावा डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों का डाटा लेकर सर्विलांस की मदद ली गई।