(www.arya-tv.com) गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है. इस अवसर पर बरेली के बाजारों में गणेश जी की मूर्तियों की धूम मची हुई है. इज्जत नगर कुदेशिया फाटक स्टेशन के पास स्थित एक दुकान पर गणेश चतुर्थी के लिए कई खूबसूरत मूर्तियां सजाई गई हैं, जिन्हें वहां के मूर्तिकार खुद बनाते और बेचते हैं. इन मूर्तियों की खासियत यह है कि इन्हें बरेली के साथ-साथ रामपुर, हल्द्वानी, मुरादाबाद और उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी भेजा जाता है.
यह विशेष मूर्तिकार राजस्थान से बरेली आकर, होली के बाद से ही गणेश चतुर्थी के लिए मूर्तियां तैयार करने लगते हैं. इन मूर्तियों को न केवल बरेली, बल्कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी बड़े पैमाने पर सप्लाई किया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी के लिए बाजार में 8 फीट के लालबागचा राजा, नंदी महाराज और डमरू शंख वाले गणपति की मूर्तियां भी उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 200 रुपये लेकर से 800 रुपये तक है.
50 सालों से बना रहे गणेश जी की प्रतिमा
मूर्तिकार किशन राम ने बताया कि वे पिछले 40-50 साल से मूर्तियां बना रहे हैं. यह उनका पुश्तैनी काम है, जिसे वे होली के बाद से ही शुरू कर देते हैं. ताकि गणेश चतुर्थी तक सभी मूर्तियां तैयार हो जाएं. उनके द्वारा बनाई गई हर मूर्ति विशेष कारीगरी और ध्यान से तैयार की जाती है.