बदायूं।(www.arya-tv.com) बिनावस थाना क्षेत्र के एक गांव ढकिया में दबंगों को दावत न देने पर बरात जाते वक्त दल्हे को गिरा-गिराकर पीटा, दूल्हा पक्ष ने गले में पड़े नोटों का हार लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
तनाव की स्थिति देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव ढकिया निवासी प्रशांत पुत्र छोटे की गुरूवार को मुरादाबाद जिले में बरात जा रही थी। बरात से पहले देवस्थान पर कुआं पूजन को दूल्हे के साथ परिवार की सभी महिलाएं पहुंचीं। इसी दौरान पड़ोसी दबंग युवक वहां पर आ गए।
दबंगों ने दूल्हा के परिजनों से गाली गलौच कर कहा कि उनको दावत नहीं दी और कुआं पूजन को आए हो। फिर उन्होंने मारपीट शुरू की। विरोध पर दूल्हे को भी पीटा। हमले में दूल्हा समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची।
दूल्हे का प्राथमिक उपचार करा बरात रवाना की। इस संबंध में एसओ राजीव कुमार का कहना है कि दो पक्षों के बीच शादी में दावत न देने की बात पर झगड़ा हुआ था। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
